CCSU Admission 2022 : 25 अगस्त तक पंजीकरण, 27 अगस्त को जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट
CCSU: विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष के कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तिथि तय कर दी है। 27 अगस्त की शाम तक पहली मेरिट जारी होगी, इस बार एडेड-राजकीय कॉलेजों में एडमिशन को लेकर मारामारी रहेगी।
CCSU Admission 2022 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 अगस्त को बंद हो जाएंगे। एडेड-राजकीय सहित प्रोफेशनल एवं सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में पहली मेरिट 27 अगस्त की शाम तक आएगी। कॉलेजों में इस मेरिट से 28 अगस्त से प्रवेश होंगे। मेरिट में छात्रों को पहली प्राथमिकता के कॉलेज मिलने पर प्रवेश लेने के निर्देश दिए गए हैं। पहली प्राथमिकता का कॉलेज मिलने के बावजूद प्रवेश नहीं लेने पर छात्रों को ओपन मेरिट तक का इंतजार करना होगा।
एक लाख छात्रों के आवेदन
स्नातक के विभिन्न कोर्स में सोमवार शाम तक एक लाख पांच हजार 48 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराए हैं। इसमें से फीस केवल 90 हजार 177 ने जमा की है। इन आवेदन में पीजी कोर्स भी शामिल हैं। ऐसे में स्नातक में पंजीकरण की संख्या और कम हो जाएगी।
प्रमुख कोर्स और आवेदन
कोर्स
-------------- आवेदन
बीए एनईपी
---------110295
बीकॉम एनईपी
--------- 30334
बीएससी एनईपी---------
29034
बीएससी एजी
--------- 9753
बीए-एलएलबी
---------2608
बीए कैंपस
--------- 752
बीएससी कैंपस
--------- 661
बीकॉम ऑनर्स
--------- 435
ट्रेडिशनल कोर्स में ज्यादा पंजीकरण
विश्वविद्यालय के कुल पंजीकरण में ट्रेडिशनल कोर्स यानी बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी एजी सबसे आगे हैं। कुल पंजीकरण में से इन चारों कोर्स में ही अकेले 80 फीसदी से अधिक पंजीकरण हुए हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा फोकस राजकीय एवं एडेड कॉलेज हैं। ऐसे में पहली मेरिट में इन कॉलेजों में कटऑफ ऊपर रह सकती है।
मेरठ के कॉलेजों में आवेदन
कॉलेज बीए बीकॉम गणित बॉयो
सांख्यिकी
डीएन कॉलेज 00 1741 835 851 64
आईएन 1495 233
103 000 00
मेरठ कॉलेज 6074 2143 1310 1312 73
एनएएस 5356 1720 1025 1071 58
आरजी 3534 824 424 783 00
कनोहरलाल 1184
250 00 00 00
एसएमपी 701 37 95 135
00
CCSUAdmissionsBA Studentअन्य..
0 टिप्पणियाँ