Ticker

6/recent/ticker-posts

यू० पी० बोर्ड प्राइवेट फॉर्म कैसे भरें ? How to fill UP Board Private Form?

u p board

UP Board Private Exam 2023: 

यू० पी० बोर्ड प्राइवेट फॉर्म राजकीय विद्यालयों के माध्यम से भरे जा रहे हैं। दूसरे राज्यों के केवल वही स्टूडेंट्स यू० पी० बोर्ड प्राइवेट फॉर्म भर सकते हैं जो दो सालों से उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे हैं। कश्मीरी विस्थापितों एवं जो स्टूडेंट्स फेल हो गये हैं उन स्टूडेंट्स पर यह शर्तें लागू नहीं होंगी। 

यू० पी० बोर्ड हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिये आवेदन पत्र प्राप्त करने , पंजीकरण, अग्रसारण केन्द्र निर्धारण की नीति जारी कर दी गयी है।  माध्यमिक शिक्षा परिषद् की सभापति सरिता तिवारी द्वारा इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट प्राइवेट स्टूडेंट्स का पंजीकरण विद्यालय द्वारा ऑनलाइन किया जायेगा। जिन विद्यालयों में नक़ल और अनियमितताओं की शिकायत मिली हो उन विद्यालयों को पंजीकरण केंद्र नहीं बनाया जायेगा। जिन विद्यालयों को इण्टरमीडिएट का पत्राचार पंजीकरण केंद्र बनाया गया है उन स्कूलों को सामान्य व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का अग्रसारण केंद्र न बनाया जाये। 

उत्तर प्रदेश के बाहर के स्टूडेंट्स या अन्य बोर्डों के स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन केवल जनपद मुख्यालय के विद्यालयों में होगें। जनपद मुख्यालय पर बालक व बालिकाओं के लिये अलग - अलग पंजीकरण केंद्र बनायें जायें परन्तु ग्रामीण क्षेत्रों में मिले - जुले केंद्र बनायें जा सकते हैं। 


महत्वपूर्ण सूचनायें

वर्ष 2023 की परीक्षा के व्यक्तिगत छात्र / छात्राओं हेतु


1. संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं का कक्षा-10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अन्तिम तिथि

05 अगस्त 2022 तक


2. संस्था के प्रधान द्वारा समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एक मुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अन्तिम तिथि

10 अगस्त 2022 तक


3. संस्था के प्रधान द्वारा कोषागार में जमा किये गये परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों 16 अगस्त 2022 तक को परिषद् की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि


(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)

16 अगस्त 2022 तक


4. 10 अगस्त 2022 के पश्चात प्रति छात्र रुपया 100/- (एक सौ मात्र) विलम्ब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अन्तिम तिथि


16 अगस्त 2022 तक


5. विलम्ब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क चालान तथा छात्र/छात्राओं के विवरण वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अन्तिम तिथि


20 अगस्त 2022 तक (मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)


6. वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों (नाम, माता/पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि) को भली-भांति चेक (जाँच) करने की अवधि। इस अवधि में वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का अपडेशन प्रतिबन्धित रहेगा


21 अगस्त से 31 अगस्त 2022 तक


7.ऑनलाइन अपलोड किये गये छात्र/छात्राओं के विवरणों में जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित है तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुनः वेबसाइट पर संशोधित/अपडेट करने की अवधि। इस अवधि में किसी नये छात्र का विवरण अपलोड/स्वीकार नहीं किया जायेगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किये जायेगें ।


01 सितम्बर से 10 सितम्बर 2022 तक

(मध्यरात्रि 12:00 बजे तक)


8. संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बन्धी कोषपत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि।


30 सितम्बर, 2022 तक


10 वीं प्राइवेट फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें

Click Here


12 वीं प्राइवेट फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें

Click Here


ये भी पढ़ें :





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ