Ticker

6/recent/ticker-posts

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षाएं अप्रैल में होने की पूरी - पूरी सम्भावना है।



CCS University Exam:

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहें क्योंकि अप्रैल में ही परीक्षाएं होने की पूरी - पूरी सम्भावना है। 

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की मुख्य परीक्षाएं अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में आरम्भ हो जाएँगी।  विश्वद्यालय द्वारा सबसे पहले मुख्य परीक्षाएं करायी जायेंगी तत्पश्चात बी0एड0 के एग्जाम होंगे। दोनों परीक्षाओं में लगभग चार लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तैयारी आरम्भ कर दी गयी  है। कोरोना के चलते विश्विद्यालय में अब तक पेपर का समय केवल डेढ़ घंटे का था, वह अब तीन घंटे का होगा। 

विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेजों को बी0एड0 का कोर्स जल्दी से जल्दी पूरा कराने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को अतिरिक्त क्लास चलाकर कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय द्वारा ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में अध्ययनरत स्टूडेंट्स को भी परीक्षा की तैयारी के लिए कहा गया है। विश्वविद्यालय में अभी वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किये जाने की पूरी सम्भावना है। 

इस बार विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के पुराने नियमों को लागू कर दिया जायेगा। कोरोना के समय जो पेपर डेढ़ घंटे का होता था उसे अब पूर्व की भाँति तीन घंटे का कर दिया जायेगा। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ