अभ्यर्थी को चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में जाकर डिग्री या मार्कशीट लेने के लिये विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित की गयी प्रक्रिया को पूरा करना पडता है।@ccsu
विश्वविद्यालय से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर और साथ में बडा लिफाफा अपना पता लिखकर अटैच कर काउंटर पर जमा करना होता है। कुछ समय पश्चात् विश्वविद्यालय अभ्यर्थी द्वारा दिये गये लिफाफे पर लिखे गये पते पर मार्कशीट या डिग्री भेजता है।
आजकल अन्तिम वर्ष के परीक्षा फॉर्म के साथ विश्वविद्यालय द्वारा मार्कशीट एवं डिग्री की फीस जमा की जाती है। जैसे ही सत्र पूरा होता है, विश्वविद्यालय द्वारा मार्कशीट व डिग्री कॉलिज में भेज दी जाती हैं। छात्र उन्हें कॉलिज से प्राप्त कर सकते हैं। sarkarinaukarikijankari.com
0 टिप्पणियाँ