बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा U.P. B.Ed. Admission 2021-2023. JEE Bed. 2021 Entrance Examination
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सत्र 2021 -2023 की राज्य स्तरीय बी0एड0 (द्विवर्षीय) B.Ed. संयुक्त प्रवेश परीक्षा को कराने की जिम्मेदारी शासन द्वारा दोबारा लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी है। निश्चित ही यह लखनऊ विश्वविद्यालय(Lucknow University) द्वारा किये गये कार्यों की कुशलता का द्योतक है।
लखनऊ विश्वविद्यालय तथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 B.Ed. सत्र (2020-2022) (Lucknow University) की परीक्षाओं को राज्य समन्वय समिति ने विश्व व्यापी कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न हुई गम्भीर परिस्थितियों में भी सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रखते हुए सम्पन्न किया। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) का सदा यह प्रयास रहा है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 B.Ed. में प्रवेश प्रक्रिया हमेशा पारदर्शी रहे।
Table of Contents 1. बी0एड0 B.Ed. (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये शैक्षिक योग्यता 2. बी0एड0 B.Ed. (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां का विवरण 3. आवेदन पत्र की प्रक्रिया 4. प्रवेश पत्र की प्राप्ति 5. प्रवेश परीक्षा का प्रारूप 6. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 B.Ed. (द्विवर्षीय) 2021-2023 से सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के नाम 7. बी0एड0 B.Ed. (द्विवर्षीय) उत्तर कुंजी 8. रिजल्ट 9. काउन्सलिंग प्रक्रिया 10. एडमिशन कन्फर्मेशन लेटर
|
1. बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिये शैक्षिक योग्यता
1.विज्ञान सामाजिक-विज्ञान मानविकी-वर्ग में सामान्य एवं पिछडा वर्ग हेतू न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि या स्नातकोत्तर की उपाधि। बी0ई0 एवं बी0टेक0 (अभियांन्त्रिकी) में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता रखने वाले छात्रों के लिये न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतू योग्य हैं।
2. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतू विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक /स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण अथवा गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ बी0ई0(B.E.) एवं बी0 टेक0 (B.Tech.) में स्नातक उपाधि अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अर्हता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने हेतू योग्य हैं।
3. दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में स्नातक स्तर पर 05 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। 4.सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी या उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्री (बी0एड0) B.Ed. में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतू शैक्षिक योग्यता का विवरण इस प्रकार हैः-
5. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय की त्रिवर्षीय शास्त्री परीक्षा या द्विवर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्री अथवा त्रिवर्षीय स्नातक परीक्षा तीनों वर्षों में संस्कृत सहित अथवा द्विवर्षीय शास्त्री या संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित द्विवर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक।
2. बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित महत्वपूर्ण तिथियां का विवरण
ऑनलाइन आवेदन पत्र की आरम्भ तिथि 18/02/2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 15/03/2021
विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 22/03/2021
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 10/05/2021
प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि 18/07/2021
प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा
आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 1500 रू0
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये 750 रू0
अन्य राज्यों के समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 1500 रू0
विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन
उत्तर प्रदेश के सामान्य एवं पिछडा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 2000 रू0
उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये 1000 रू0
अन्य राज्यों के समस्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये 2000 रू0
3.आवेदन करने की प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी
1. प्रथम चरण
ऑनलाइन पंजीकरण करना।
2. द्वितीय चरण
आवेदन पत्र को पूर्ण करना।
3. तृतीय चरण
पेमेन्ट गेटवे के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुल्क भुगतान करना एवं
आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट प्राप्त करना।
4.प्रवेश पत्र की प्राप्ति (Admit Card)
1 प्रवेश परीक्षा की सम्भावित तिथि
18/07/2021
2. बी0एड0 (द्विवर्षीय) प्रवेश परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र परीक्षा की तिथि से नौ दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट या से डाउनलोड कर सकते हैं।
3. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र की दो प्रति प्रिन्ट करनी हैं और जो फोटो आवेदन फॉर्म में लगाया है वही फोटो प्रवेश पत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकायें एवं निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें व निर्धारित स्थान पर दोनों तर्जनी अंगुली का निशान लगायें।
5.प्रवेश परीक्षा का प्रारूप
1.प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र ऑबजेक्टिव प्रश्न होंगे।
2.प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे।
3.दोनो प्रश्नपत्र 400 अंकों के होंगे।
6. संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 (द्विवर्षीय) 2021-2023 से सम्बन्धित विश्वविद्यालयों के नाम
U. P. B. ed. Counseling UP B.ed. Exam Result ऑनलाइन आवदेन |
|
डाउनलोड नोटिफिकेशन | |
टेलीग्राम से जुड़ें |
|
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
0 टिप्पणियाँ