Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर आंगनबाडी फॉर्म ऑनलाइन 2021। Uttar Pradesh Distt. Saharanpur Anganwadi Form Online 2021.@balvikasup.gov.in

Uttar Pradesh   District Saharanpu  Aganwadi Bharti Online Form 2021.@balvikasup.gov.in

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद शामली में आंगनबाडी कार्यकत्री मिनी कार्यकत्री एवं सहायिका पद पर भर्ती के लिये ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमन्त्रित किये हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सम्पूर्ण नोटिफिकेशन अवश्य पढ लें।

 

Application form for Recruitment of Aganwadi Workers/ Mini Aganwadi Workers/ Aganwadi Helpers Recruitment 2021

Short Details of Notification

https://www.sarkarinaukarikijankari.com


Important Date

ऑनलाइन फॉर्म आरम्भ होने की तारीख

08-06-2021

ऑनलाइन फॉर्म अन्तिम तारीख

23-06-2021

फाइनल सबमिट करने की तारीख

23-06-2021

परीक्षा की तारीख  : अघोषित

प्रवेश पत्र तारीख  : अघोषित

Application Fee

सभी उम्मीदवारों के लिये ऑनलाइन फीस शून्य है।

आयु की बाध्यता

उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष।

अधिकतम आयु 45 वर्ष।

छूट : आयु में छूट नियमानुसार।

 

Total Post-122

पद का नाम

 

 

योग्यता

 

आंगनबाडी कार्यकत्री

कार्यकत्री

मिनी आंगनबाडी

 


 

 


केवल महिलाओं के लिये

दसवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

 

आंगनबाडी सहायिका


केवल महिलाओं के लिये

पांचवीं पास



Important Instructions to fill Online Application Form

ऑनलाइन आवेदन - प्रपत्र भरने के बारे में महत्वपूर्ण अनुदेश

आंगनबाडी कार्यकत्रियोंएवं सहायिकाओं की मानदेय पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतू आवेदन पत्र।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के बारे में जरूरी जानकारी :

1.      ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले अनुदेशों को गौर से पढ लें।

2. ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट   http://balvikasup.gov.in      किया जायेगाइसके अतिरिक्त किसी भी अन्य माध्यम से भेजा हुआ आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदिका को कोई भी प्रविष्टि करने अथवा विकल्पों का चुनाव ध्यानपूर्वक पढ लेना चाहिये। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदिका को सभी आवश्यक विवरण भरना अनिवार्य है।

3.      आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्णतः निशुल्क है।

4.      चयन की कार्यवाही जनपद स्तर से सम्पादित की जानी है। अतः किसी भी शंका/समाधान हेतू जिलाधिकारी अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी से समाधान करा सकते हैं।

5.      ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय सभी प्रविष्टियां हिन्दी में एवं नम्बर (अंकों) को अंग्रजी भाषा में भरा जायेगा। प्रविष्टियां भरने में विशेष चिह्नों का प्रयोग नहीं किया जायेगा।

6.      आवेदिका को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने ऑनलाइन आवेदन से सम्बन्धित व्यक्तिगतजानकारी जैये पंजीकरण संख्या/जन्मतिथि/आधार नम्बर/आई0डी0 आदि किसी अन्य व्यक्ति से साझा न करें।

7.      आवेदिका कृपया ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की अनुमति नहीं होगी।

8.      ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध हैजिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी (यूनिकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है।

9.      ऑनलाइन आवेदन चार भागों भरा जायेगा।

10.    पंजीकरण के भाग-1 में उम्मीदवार का व्यक्तिगत् विवरण अंकित किया जायेगा। विवरण प्रस्तुत करने परआवेदिका से दिये गये विवरण की जांच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधनयदि कोई होकरने के लिये कहा जायेगा। उसके पश्चात् इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जायेगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भों के लिये पंजीकरण नम्बर संभालकर रखा जाना चाहिये।

11.    पंजीकरण के भाग-2 में आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जायेगी।

12.    पंजीकरण के भाग-3 में आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्कैन की गई फोटो 20 केबी से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदिका द्वारा अपनी फोटो अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किये गये हस्ताक्षर को अपलोड करना है जिसका आकार 10 केबी से अधिक नहीं होना चाहिये।

13.    पंजीकरण के भाग-4 मेंआवेदिका को घोषणा के लिये सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में कोई सुधार करने के लिये सेव ड्राफ्ट का बटन दबा सकता है। आवेदिका अपने फॉर्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने हेतू ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती हैं। आवेदिका द्वारा फाइनल सबमिट बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फॉर्म में कोई संशोधन नहीं किया जायेगा।

14.    आवेदिका के आवेदन फॉर्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात्आवेदिका के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

15.    महत्वपूर्ण सूचना आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। आवेदिका को अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन के लिये मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने होंगे।

 

ऑनलाइन आवेदन

यहां क्लिक करें

विज्ञापन डाउनलोड करने के लिये

यहां क्लिक करें

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुडने के लिये

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

Latest More Information

Uttar Pradesh Distt. Bijnor Anganwadi Form Online 2021

Uttar Pradesh Distt. Shamli Anganwadi Form Online 2021

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ