UTTAR PRADESH TEACHER LEGIBILITY TEST CERTIFICATE. UPTET
sarkarinaukarikijankari
यू0पी0 टी0ई0टी0 पास लगभग 21 लाख स्टूडेन्ट्स के हित में योगी सरकार का बडा आदेश कि प्रमाण पत्र अब आजीवन मान्य होगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षा पात्रता परीक्षा यू0पी0 टी0ई0टी0 (UPTET) पास अभ्यर्थी जिनकी संख्या लगभग 21 लाख हैं उनके लिये माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सी0टी0ई0टी0 (CTET) की तरह यू0पी0 टी0ई0टी0 (UPTET) प्रमाण पत्र आजीवन मान्य करने का आदेश दे दिया है। उन्होंने बुद्धवार को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार यू0पी0 टी0ई0टी0 के प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता प्रदान की जाये। अब विद्यार्थियों को एक बार परीक्षा पास करने के बाद दोबारा देने की आवश्यकता नहीं पडेगी। इसके लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। डी0एल0एड0 (D.El.Ed.) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिये पूर्व से प्रचलित व्यवस्था ही लागू रहेगी।
यू0पी0 टी0ई0टी0 का प्रमाण पत्र अब तक केवल पांच वर्ष के लिये ही मान्य था। भारत सरकार के टी0ई0टी0 के प्रमाण पत्र आजीवन होने की घोषणा के बाद यू0पी0 में भी इसके आजीवन मान्य होने की संभावना बढ गयी थी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज ने इसका प्रस्ताव भी भेज दिया था। अब माननीय मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिये नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दे दिया है।
टी0ई0टी0 को लेकर केन्द्रीय मन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक के ऐलान के बाद नौ जून को एन0सी0टी0ई0 (NCTE) अर्थात् राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी है। नेशनल काउंसलिंग की 50वीं बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है कि 2011 से अब तक टी0ई0टी0 के प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होंगे। राज्य सरकारें भी इस संबंध में निर्णय ले सकती हैं। केंद्र से आदेश जारी होने के बाद शासन ने भी परीक्षा संस्था से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज ने शासन को भेज दिया है।
हम सूचना प्रदाता हैं नौकरी प्रदाता नहीं।
0 टिप्पणियाँ