चौ0 चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ से सम्बद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी आरम्भ हो गई है। Ch. Charan Singh University Meereut, @ccsu, @ccsuweb.in
यूनिवर्सिटी की ओर से जुलाई के दूसरे सप्ताह तक परीक्षा कराने की संभावना है। इन परीक्षाओं से सम्बन्धित कार्यक्रम शीघ्र ही घोषित किये जाने की संभावना है। शासन की ओर से यूनिवर्सिटी परीक्षा कार्यक्रम के लिये एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गयी थी।
कमेटी ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा के साथ-साथ उन छात्रों की भी परीक्षा कराने का सुझाव दिया है जिन्होंने पिछले वर्ष पहले वर्ष में परीक्षा नहीं दी थी एवं दूसरे वर्ष में प्रमोट हुए थे। यूनिवर्सिटी की तरफ से दोनों ऑप्शन्स पर कार्य किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी सर्व प्रथम ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष की परीक्षा का प्रोगा्रम तैयार कर रही है । रजिस्ट्रार धीरेन्द्र कुमार का कहना है कि यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर पूरी तरह तैयार है जैसे ही शासन से निर्देश मिलते हैं परीक्षाएं आरम्भ करा दी जायेंगी।
हम सूचना प्रदाता हैं नौकरी प्रदाता नहीं ।
0 टिप्पणियाँ