उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सात दिन के लिये और बढा दिया गया है। इसकी अवधि अब 31 मई 2021 सुबह सात बजे तक कर दी गयी है। माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का मकसद तभी पूरा होगा जब प्रोटोकोल का पूरी तरह पालन कराया जायेगा। प्रदेश सरकार राज्य में रहने वाले प्रत्येक नागरिक के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिये तत्पर है। इसे देखते हुए ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है।
माननीय मुख्यमन्त्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है। एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है। कोविड से बचाव के लिये टीकाकरण बहुत जरूरी है। वर्तमान में प्रदेश में 23 जनपदों में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों में टीकाकरण का कार्य चल रहा है। अगले चरण में आने वाली 1 जून से सभी जिला मुख्यालयों पर इस आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाय। जिन जनपदों में इनफैक्शन ज्यादा है, उनके ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराया जाना चाहिये।
0 टिप्पणियाँ